Dolly चायवाले ने दिखाई अपनी अमीरी, लग्जरी कार और ढेर सारा पैसा- VIDEO

Credit- dolly_ki_tapri_nagpur/Instagram

दुनिया के बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स को चाय पिलाकर डॉली चायवाला दुनिया भर में मशहूर हो गए. इसका वीडियो बिल गेट्स ने शेयर भी किया था.

डॉली अपने चाय बनाने के अनोखे अंदाज, कपड़ों और हेयरस्टाइल के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं. वो नागपुर में चाय की टपरी लगाते हैं.

बिल गेट्स से मुलाकात के बाद कैसे उनकी किस्मत बदली, इस बारे में वो खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताते रहते हैं.

कभी डॉली लेम्बोर्गिनी में सफर करते नजर आते हैं, तो कभी विमान यात्रा करते हुए. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी 2 मिलियन के करीब  हो गई है.

अब डॉली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भी वो अपनी अमीरी दिखाते नजर आते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'नाम ही काफी है.'

वीडियो में आप सबसे पहले देख सकते हैं कि डॉली अपनी चाय की टपरी पर हैं और चाय बना रहे हैं. उनके सामने टेबल पर ढेर सारे नोट बिखरे हुए हैं.

इसके बाद वो एयरपोर्ट और फिर लग्जीर कार में बैठे नजर आते हैं. वीडियो में वो आगे एक होटल में बैठे हुए भी नजर आते हैं.

इससे पहले डॉली ने एक और वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनसे मिलने बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर और एक राजनेता आए. एक अन्य वीडियो में रशियन लड़की उनके हाथ की चाय पीने आई थी.