Credit- Instagram/dolly_ki_tapri_nagpur
डॉली चाय वाले का एक और वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. इसमें वो बेली डांस देखता हुआ नजर आ रहा है.
इस दौरान डॉली ने शेख वाले कपड़े पहने हुए थे. वीडियो दुबई का है. जहां वो कुछ वक्त पहले गया था.
वायरल वीडियो में डॉली बेली डांस देखता हुआ नजर आ रहा है. वो इसमें काफी खुश दिखता है.
इसके कैप्शन में उसने लिखा है, 'पहली बार बेली डांस देखने मिला.' वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, अपने और चाय बनाने के अनोखे स्टाइल के कारण डॉली के पास खूब फूड व्लॉगर पहुंचते थे.
इसके कारण वो सोशल मीडिया पर फेमस हो गया. फिर एक दिन बिल गेट्स ने डॉली की टपरी पर चाय पी, तब उसे और प्रसिद्धि मिली.
इसके बाद डॉली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव और दुबई के कई वीडियो शेयर किए. उसके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
वीडियो पर भी लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब चाय की टपरी में बहुत स्कोप दिख रहा है मुझे.'
एक अन्य यूजर का कहना है, 'किस्मत का नहीं, ये सब मेहनत का खेल है.' तीसरा यूजर कहता है, 'डॉली चाय वाला नहीं, डॉली दुबई वाला.'