कौन है ये महिला? जिसने Dolly चायवाले के कंधों पर रखा हाथ, स्वैग में ली PHOTO

Credit- dolly_ki_tapri_nagpur/Instagram

डॉली चायवाला इस वक्त सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. वो मालदीव में छुट्टियां मनाने भी गया था.

उसकी एक अफ्रीकी महिला के साथ तस्वीर सामने आई है. महिला ने उसके कंधों पर हाथ रखा हुआ है.

डॉली इस महिला के साथ स्वैग में तस्वीर लेता नजर आ रहा है. दोनों ने ही स्टाइलिश चशमा लगाया है.

महिला कौन है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि ये मालदीव घूमने आई पर्यटक है.

यहीं पर डॉली चायवाला भी हाल में गया था. उसके साथ कई अन्य लोगों ने भी तस्वीर क्लिक की हैं.

उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें इस महिला के साथ ली गई तस्वीर भी दिखती है.

पोस्ट के हैशटैग के जरिए डॉली ने बताया कि वो मालदीव में अपने फैंस से मिला है. उसके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

बता दें, डॉली चायवाले के पास बिल गेट्स चायपीने आए थे. जिसके बाद से उसका वीडियो वायरल हो गया.

वहीं पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग डॉली की काफी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि उसे मालदीव के बजाय लक्षद्वीप को दिखाना चाहिए था.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कहा कि वो डॉली को अनफॉलो कर रहे हैं, क्योंकि वो मालदीव गया.

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे, जिससे मालदीव काफी चिढ़ गया. वहां भारत के खिलाफ काफी कुछ कहा गया.

मालदीव ने भारत के प्रति काफी नफरत जाहिर की. इस मसले के बाद भारतीय लोगों ने मालदीव के बजाय लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ाना देने की बात कही.