By: Aajtak.in
ट्रंप की 'लव लाइफ' में आईं ये 12 महिलाएं, इस देश के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी से भी जुड़ा नाम
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे दिए जाने के मामले में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.
(Credit- Social Media)
ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने स्टॉर्मी को 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान ये पैसा दिया था. अब मामले में दिसंबर में सुनवाई होगी.
ट्रंप का नाम हमेशा से ही महिलाओं के साथ जुड़ता रहा है. उनकी तीन पत्नियों के अलावा कई गर्लफ्रेंड्स भी रही हैं. 76 साल के ट्रंप की लव लाइफ के बारे में जान लेते हैं.
(पत्नियां) इवाना ट्रंप- डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप थीं. इनकी शादी 1977 से 1992 तक चली. इवाना के साथ ट्रंप के तीन बच्चे हैं. इनकी 2022 में मौत हो गई.
मारला मेपल्स- ये ट्रंप की दूसरी पत्नी हैं. इनसे ट्रंप का रिश्ता 1993 से लेकर 1999 तक चला. मारला के साथ ट्रंप की एक बेटी है. वह पहली शादी में रहते हुए मारला को डेट कर रहे थे.
मेलानिया ट्रंप- ट्रंप की तीसरी और वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं. वह अपनी मॉडलिंग के दिनों में ट्रंप से मिली थीं. कई साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2005 में शादी कर ली.
ट्रंप का मेलानिया के साथ एक बेटा है. जो अभी 11 साल का है. जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तब वह मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस में भी रहे थे.
(ट्रंप की गर्लफ्रेंड्स) कारा यंग- कारा और ट्रंप ने 2001 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और ऐसा दो साल तक किया.
कायली बैक्स- ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप ने 1995 में मॉडल कायली बैक्स को डेट किया था. इनके बीच कई साल तक दोस्ती रही. कायली कई केस में ट्रंप का बचाव करती नजर आई हैं.
रोवेन ब्रेवर लेन- ये मॉडल तब सिर्फ 26 साल की थी, जब वह ट्रंप के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों एक पूल पार्टी पर मिले थे. ये रिश्ता काफी कम समय तक चला.
गैब्रिएला सबातिनी- ट्रंप ने साल 1989 में टेनिस खिलाड़ी गैब्रिएला को डेट किया था. इनका रिलेशन एक महीने तक चला. इसके बाद ट्रंप मारला से मिले और इवाना को तलाक दिया.
एलिसन जियानिनी- ट्रंप ने 1997 में एलिसन को डेट किया था. उस वक्त वह अपनी दूसरी पत्नी मारला से अलग हो रहे थे. तब मॉडल 27 और ट्रंप 50 साल के थे.
(डेटिंग और अफवाह)- कैंडिस बर्जन- 1960 के दशक में ट्रंप ने कैंडिस को डेट किया था. उन्होंने ट्रंप को बेहद अच्छा दिखने वाला शख्स बताया था.
अन्ना निकोल स्मिथ- मॉडल और टीवी स्टार अन्ना का नाम भी ट्रंप के साथ जुड़ा है. अन्ना ने अमेरिका के बेहद अमीर शख्स से शादी की थी.
कार्ला ब्रूनी- सिंगर कार्ला का नाम भी ट्रंप के साथ जुड़ा था. कार्ला फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पत्नी हैं. कहा जाता है कि उन्होंने 1991 में ट्रंप को डेट किया.