खून के पैकेट, शॉट गन.... अमेरिका के राष्ट्रपति की कार में क्या क्या रखा होता है?

20 January 2025

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. यही वजह है कि इन दिनों राष्ट्रपति को मिलने वाली विशेष सुविधाओं और शक्तियों की काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में जानते हैं,  प्रेसिडेंशियल कार और उसके अंदर रखी चीजों के बारे में.

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस कार की सवारी करते हैं, उसका एक नाम है. उसे बीस्ट कहा जाता है. बीस्ट के अंदर कई सुरक्षात्मक उपकरण और जीवनरक्षक प्रणालियां होती हैं.

बीस्ट को रासायनिक हमलों से बचाने के लिए पूरी तरह से सील किया जाता है. इसमें नाइट-विज़न डिवाइस, स्मोक-स्क्रीन और ऑयल स्लिक्स जैसी सुविधाएं होती हैं.

इस कार में आपातकालीन स्थिति के लिए शॉटगन, रॉकेट-संचालित ग्रेनेड, आंसू-गैस ग्रेनेड सभी को ऑन-बोर्ड रखा जाता है.

जरूरत पड़ने पर बीस्ट एक मोबाइल एम्बुलेंस के रूप में भी काम करता है. इसमें हमेशा  राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप वाली खून की दो यूनिट, एक ऑक्सीजन टैंक और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली मौजूद रहती है.

इन सभी उपकरणों के सही इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित एक सीक्रेट सर्विस का एजेंट भी कार में होता है.

बीस्ट को एक पूर्ण सैन्य हमले को सहने के लायक डिजाइन किया गया है. ये रॉकेट लांचर के हमले तक को भी झेल सकता है.

इनका कार्यकाल पूरा हो जाने पर इन कारों को कबाड़खाने में नहीं भेजा जाता. इसलिए पूरी जांच के बाद सीक्रेट सर्विस द्वारा इसे नष्ट कर दिया जाता है.