डोनाल्ड ट्रंप से कितने साल छोटी हैं मेलानिया ट्रंप?

6 November 2024

Donald Trump Wife: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद मेलानिया ट्रंप की भी काफी चर्चा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप की मैरिड लाइफ की काफी चर्चा की जा रही है.

Credit: @melaniatrump

डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं. मौजूदा समय में मेलानिया ट्रंप उनकी तीसरी बीवी है. इससे पहले उन्होंने दो शादियां की थीं.  

Credit: @melaniatrump

ट्रंप की तीनों पत्नियां मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं.  तीसरी पत्नी  मेलानिया भी एक स्लोवेनियन-अमेरिकी मॉडल रह चुकी हैं.

Credit: @itsmarlamaples/@lvanatrump/@melaniatrump

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को हुआ था और उन्होंने पहली शादी 31 साल की उम्र में 1977 में इवाना मारी ट्रंप से की.

Credit: @melaniatrump

ट्रंप और इवाना 13 साल तक साथ रहे. 1990 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद दूसरी शादी मार्ला मैपल्स नाम की मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर से 1993 में हुई.

Credit: @itsmarlamaples/@lvanatrump 

 1997 में दोनों अलग हो गए और 1999 में ट्रंप और मैपल्स का तलाक हो गया. इसके 6 साल बाद ट्रंप की लाइफ में मेलानिया आईं और दोनों ने शादी कर ली.

Credit: @melaniatrump

 1997 में दोनों अलग हो गए और 1999 में ट्रंप और मैपल्स का तलाक हो गया. इसके 6 साल बाद ट्रंप की लाइफ में मेलानिया आईं और दोनों ने 2005 में शादी कर ली. 

Credit: @melaniatrump

मेलेनिया का जन्म 26 अप्रैल 1970 को यूगोस्लाविया के स्लोवानिया में हुआ था. इस हिसाब से ट्रंप के साथ शादी के वक्त उनकी उम्र 35 साल थी.

Credit: @melaniatrump

वहीं अपनी तीसरी शादी के वक्त डोनाल्ड ट्रंप 59 साल के थे. इस हिसाब से ट्रंप और मेलानिया के बीच उम्र का अंतर 19 साल का है.

Credit: @melaniatrump