Credit- Pexels
दुनिया के करोड़ों लोगों का मानना है कि ड्रैगन ईयर काफी लक्की होती है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो चुकी है.
चीन और पूर्वी एशिया के कई हिस्सों में लोगों ने ड्रैगन ईयर का पूरी तैयारी के साथ जश्न मनाते हुए स्वागत किया है.
इस ईयर में पैदा होने वाले लोग खुद को खुशनसीब मानते हैं. वहीं माता-पिता भी ऐसे बच्चों की परवरिश खास तरीके से करते हैं.
दरअसल चीन की परंपरा में 12 साल का एक चक्र होता है. इसमें हर साल का नाम एक जानवर पर आधारित राशि पर रखा जाता है.
इस चक्र में ड्रैगन का नंबर पांचवां होता है. इनका मानना है कि ऐसे लोगों पर उस राशि का गहरा असर होता है, जिसमें उनका जन्म हुआ हो.
चीन में इस साल करीब डेढ़ अरब लोग इस ईयर का स्वागत कर रहे हैं. ड्रैगन के बाद सांप, घोड़े, बकरी, बंदर, मुर्गे, कुत्ते और फिर सुअर का नंबर आता है.
फिर चक्र दोबारा शुरू होता है और चूहे, बैल, बाघ और खरदोश का नंबर आता है. वियतनाम में बैल और खरगोश की जगह भैंस और बिल्ली का चलन है.
वहीं थाईलैंड में ड्रैगन की जगह नाग को दी गई है. चीन के लोग हर चीज को पांच तत्व- आग, पानी, लकड़ी, धातु और पृथ्वी से जोड़कर देखते हैं.
वहीं ये साल वुड ड्रैगन का बताया जा रहा है, जो 1964 के बाद पहली बार आया है.
यहां लोगों का मानना है कि इस साल में जन्म लेने वाला बच्चा ड्रैगन के गुणों के साथ पैदा होगा. जैसे ताकत, शक्ति और सफलता के साथ.