By Aajtak.in

15 April 2023

खून, उल्टी, गांजे की महक, ऐसा था मासूम को तड़पाकर मारने वाले नशेड़ी मां-बाप का घर

ब्रिटेन के एक नशेड़ी कपल ने अपने 10 माह के बच्चे फिनले को तड़पाकर मार डाला. 71 चोटें और 57 फ्रैक्चर के साथ बच्चे की हालत बदतर थी.

गांजे के आदी शैनन और स्टीफन के तमाम टॉर्चर के बाद 25 दिसंबर 2020 को क्रिस्मस के दिन फिनले की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

फिनले की कमर की हड्डी दो जगह टूटी हुई थी. इसके अलावा उसकी कॉलर बोन भी टूटी हुई थी. उसके बायां हाथ दो जगह से जला हुआ था.

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कपल के घर की तस्वीरें दिखाई गईं, इन्हें देखकर साफ हो गया कि मासूम दरिंदों के बीच रह रहा था

पूरे घर में गांजे की महक भरी हुई थी. तस्वीरों में घर के अंदर ली गई तस्वीरों में बेडसाइड टेबल पर एनर्जी ड्रिंक, गांजा और सिगरेट के खाली डिब्बे दिखाई देते हैं.

हत्यारे नशेड़ी मां- बाप के घर में पुलिस को खून, उल्टी और मल से सने कपड़े और गद्दे मिले थे.

यहां लिक्विड पेरासिटामोल की बोतलें भी थीं, जो कपल बीमार और रोते फिनले इलाज करने के लिए इस्तेमाल करता था.

पास के बेडसाइड स्टूल पर एक बच्चे की बोतल में दूध लंबे समय पड़ा और खराब था. बाथरूम के बाथटब में गांजा और फिनले के खून से सने कपड़े थे.

दरिंदगी के इस मामले में शैनन और स्टीफन को सजा सुनाया जाना अभी बाकी है. मामले की सुनवाई के दौरान बच्चे की दास्तान सुनकर जज भी रो पड़े