सांप को बैठाकर बात करने लगा शख्स, 'नागराज' भी तसल्ली से सुनते रहे, VIDEO

31 August 2024

Credit: instagram@a2z_venkat  

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो में एक शख्स सांप को हाथ में पकड़े हुए है और फिर उसे जमीन पर पटक देता है.

इसके बाद वह उससे बात करने लगता है जैसे वो कोई इंसान हो.

पास में बोतल रखी है जो संभवत: शराब की है और शख्स नशे में है.

वह सिगरेट जलाने को निकालता है और किसी दोस्त की तरह सांप से बात करे जा रहा है.

आस पास लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं. वीडियो मजेदार कहा जा सकता है.

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है.