बाप को बुलाओ...जब नशे में टल्ली TTE ने महिला रेलवे यात्री संग की बदतमीजी
By: Sagay Raj
Credit: Twitter
बदतमीज रेलवे टीटीई
नशे में धुत रेलवे TTE ने महिला यात्री संग टिकट दिखाने के नाम पर सरेआम बदसलूकी की.
TTE इस कदर नशे में धुत था कि वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था. उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी.
यह घटना बेंगलुरु के पास कृष्णराजापुरम रेलवे स्टेशन पर हुई. महिला बेंगलुरू-हावड़ा के बीच चलने वाली हमफसर एक्सप्रेस में सवार थी.
भारतीय रेलवे ने आरोपी TTE संतोष को सस्पेंड कर दिया है. TTE ने महिला यात्री को गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की.
भारतीय रेलवे ने कहा कि आरोपी TTE संतोष की हमसफर एक्सप्रेस में ड्यूटी नहीं लगी थी. इसके बावजूद महिला यात्री को उसने ट्रेन से उतार दिया.
दरअसल, करिश्मा बेहरा नाम की ट्विटर यूजर ने रेलवे TTE की हरकत के दो वीडियो 14 मार्च को शेयर किए थे.
उन्होंने लिखा- नशे में धुत TTE ने कृष्णराजापुरम रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री को उतार दिया. जबकि वह कह रही है कि उसके पास टिकट है. उसने TTE को टिकट भी दिखाया, इसके बावजूद वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था.
ट्विटर पर वायरल वीडियो में TTE महिला यात्री से बोला- जाओ इसके बाप को बुलाओ, मुझे टिकट दिखाओ...यही काम है मेरा. इस पर महिला यात्री ने आपत्ति जताई.
इसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्री भी महिला के सपोर्ट में आ गए. इन लोगों ने महिला यात्री से कहा कि पुलिस को बुलाओ. खुद को फंसा देख TTE फुर्र हो गया.