उड़ते विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत 30 यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
स्थिति इतनी नियंत्रण से बाहर हो गई कि पायलट को इमरजेंसी लैंडिग की परमिशन देने के लिए अपील करनी पड़ी.
मामला स्पेन का है. Ryanair एयरलाइन का विमान यात्रियों को लेकर ब्रिटेन के ब्रिस्टल से कोस्टा ब्लैंका आ रहा था.
इसी बीच उड़ते विमान में एक-दो नहीं बल्कि करीब 30 यात्री हंगामा करने लगे. स्पेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने दावा किया ये सभी ब्रिटिश यात्री थे.
हंगामा और विवाद इतना बढ़ा कि आखिर में पायलट को बीच रास्ते एलिकांटे एयरपोर्ट पर ही लैंड करने की अपील करनी पड़ी. पुलिस बुलाने की भी मांग की गई.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने कहा- ऐसा लगता है कि विमान के अंदर लड़ाई हुई है. इसे रोका जाए और पुलिस भेजी जाए. असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं.
स्पैनिश प्रेस के अनुसार, दर्जनों यात्री विमान के कॉरिडोर में लड़ रहे थे. वे एक दूसरे के प्रति गलत भाषा का प्रयोग कर रहे थे. बाद में दो यात्रियों को अरेस्ट किया गया.
बीते शनिवार को हुई ये घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग यात्रियों पर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.