खेतों में घास काट रही थीं DSP की मां, पहली बार वर्दी में पहुंचे, देसी अंदाज में की बात
DSP संतोष पटेल ने अपनी मां के साथ देसी अंदाज में बातचीत का वीडियो शेयर किया है. इसमें मां खेत में काम करते हुए दिख रही हैं.
(Credit- DSP Santosh Patel)
वीडियो में वह घास काट रही हैं. संतोष पटेल कहते हैं कि पैसे से खरीद लेतीं. तो वह कहती हैं कि खाली नहीं बैठ सकती, इसलिए कर रही हूं.
इस बीच उनसे कोई पूछता है कि आपका बेटा पुलिस वाला बन गया है, क्या वो पैसा देता है? तब वो बोलती हैं कि हां खूब खर्चा पानी देता है.
DSP संतोष पटेल अपनी मां से बोलते हैं कि खर्चा पानी देते हैं तो आप क्यों कर रही हैं? घर में आराम से बैठो. दोनों मां बेटे मजाक भी करते हैं.
उनकी मां बताती हैं कि वह साल भर में चना और अरहर दाल बेचती हैं. वह अपनी मां से पूछते हैं कि जमीन में फायदा है या पढ़ाई में? तो उनकी मां बोलती हैं, पढ़ाई में.
संतोष पटेल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. वह सोशल मीडिया पर लोगों से बातचीत के वीडियो शेयर करते हैं. इंटरनेट पर काफी पॉपुलर भी हैं.
उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर भी पोस्ट किया और लिखा कि DSP बने पांच साल हो गए हैं. पहली बार वर्दी में मां के पास पहुंचा हूं.
उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ लिखा है, 'ऐ गरीबी देख तेरा गुरुर टूट गया तेरा मुंह काला हो गया, तू दहलीज पर बैठी रही और मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया.'
वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हजारों लोगों ने वीडियो देख लिया है और लोग इस पर कमेंट कर इनकी तारीफ कर रहे हैं.