दुबई में कितना कमा रहे भिखारी? एक दिन का कलेक्शन लाखों में

26 Mar 2025

रमजान के महीने में दुबई समेत यूएई के कई शहरों में भिखारियों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है.

Credit: Meta AI

हाल ही में पुलिस की ओर से कई भिखारियों को पकड़ा गया है. खास बात ये है कि जितने भी भिखारी पकड़े जा रहे हैं, उनके पास काफी पैसे मिल रहे हैं.

Credit: Pixabay

आरोप है कि दुबई के बाहर से आ रहे लोग यहां भीख मांगने का काम कर रहे हैं, जिन्हें पकड़ा जा रहा है.

Credit: Pixabay

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ही शारजहां पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा था, जिसने तीन दिन में करीब 3 लाख रुपये (14000 DH) कमा लिए थे.

Credit: Pixabay

इससे पहले दुबई पुलिस ने 127 भिखारियों को पकड़ा था, जिनके पास से 50000 DH यानी 11 लाख रुपये मिले थे.

Credit: Pixabay

इसके अलावा शारजहां पुलिस ने 107 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से भी करीब 11 लाख रुपये मिले हैं.

Credit: Pixabay

इससे पहले पाकिस्तान से आने वाले लोगों के भीख मांगने को लेकर भी काफी बवाल मचा था.

Credit: Pixabay