12 Feb 2025
जब बात दुबई की आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले बुर्ज खलीफा आता है. इस इमारत को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
Credit: Unsplash
सोचिए अगर इसमें रहने का मौका मिल जाए तो? दरअसल, बुर्ज खलीफा में एक लग्जरी पैंटहाउस बिकाऊ है.
Credit: Getty Images
लेकिन इस पैंटहाउस की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसके लिए 200-300 रुपये भी कम पड़े जाएं हालांकि इस हिसाब से यह काफी लग्जरी भी है.
Credit: Pexels
यह डुप्लेक्स 1,300 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसकी बालकनी से पूरे दुबई का शानदार व्यू ले सकते हैं.
Credit: Unsplash
यह डुप्लेक्स 21,000 वर्ग फीट का है, इसे डाउनटाउन दुबई का सबसे बड़ा पैंटहाउस कह सकते हैं.
Credit: Getty Images
इस पैंटहाउस में फ्लोर-टू-सीलिंग ग्लास विंडोज, एक प्राइवेट स्विमिंग पूल और टॉवर में केवल एक प्राइवेट लिफ्ट से सेवा प्राप्त करने का विशिष्टता है.
Credit: AFP
इस डुपलेक्स को $51 मिलियन में खरीद सकते हैं. भारतीय करेंसी में यह कीमत करीब 440 करोड़ रुपये है.
Credit: AFP