बुर्ज खलीफा में बिक रहा ये फ्लैट, इतना लग्जरी कि खरीदने के लिए 200, 300 करोड़ भी कम पड़ेंगे!

12 Feb 2025

जब बात दुबई की आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले बुर्ज खलीफा आता है. इस इमारत को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Credit: Unsplash

सोचिए अगर इसमें रहने का मौका मिल जाए तो? दरअसल, बुर्ज खलीफा में एक लग्जरी पैंटहाउस बिकाऊ है.

Credit: Getty Images

लेकिन इस पैंटहाउस की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसके लिए 200-300 रुपये भी कम पड़े जाएं हालांकि इस हिसाब से यह काफी लग्जरी भी है.

Credit: Pexels

यह डुप्लेक्स 1,300 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसकी बालकनी से पूरे दुबई का शानदार व्यू ले सकते हैं.

Credit: Unsplash

यह डुप्लेक्स 21,000 वर्ग फीट का है, इसे डाउनटाउन दुबई का सबसे बड़ा पैंटहाउस कह सकते हैं.

Credit: Getty Images

इस पैंटहाउस में फ्लोर-टू-सीलिंग ग्लास विंडोज, एक प्राइवेट स्विमिंग पूल और टॉवर में केवल एक प्राइवेट लिफ्ट से सेवा प्राप्त करने का विशिष्टता है.

Credit: AFP

इस डुपलेक्स को $51 मिलियन में खरीद सकते हैं. भारतीय करेंसी में यह कीमत करीब 440 करोड़ रुपये है.

Credit: AFP