By: Aajtak.in
अगर आप अपनी गाड़ी को कहीं पार्क करते हैं तो उसे हर हाल में लॉक करते हैं.
लोग चोरी के डर से भूल से भी चाबी को कार में नहीं छोड़ते लेकिन हाल में एक शख्स ने करोड़ों की कार को सड़क पर छोड़ दिया.
ये देखने के लिए कि दुबई कितना सुरक्षित है, Ayman Al Yaman ने Rolls-Royce कार के ऊपर उसकी चाबी रखकर उसे छोड़ दिया और जिम चला गया.
कमाल की बात है कि यमन जब शाम को लौटा तो कार की चाबी जस के तस रखी थी.
यमन ने ये देखते ही कहा- कम टू दुबई. आप बताइये अगली बार कौन सी कार को सड़क पर छोड़ूं.
लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा - दुबई बहुत सुरक्षित देश है.
एक ने लिखा- दुबई में लोगों को ऐसे कार मिले तो वे उसे चुराने की जगह पुलिस को जानकारी देते हैं.
एक ने लिखा- एक बार यहां के सुपरमार्केट में मेरा पर्स छूट गया था. मैं एक घंटे बाद आया तो वह मुझे जस के तस मिला.