10 Aug 2024
Credit-@hhshmahra
दुबई के शासक की बेटी शेखा महरा अल मकतूम ने हाल ही में अपने नए परफ्यूम 'डिवोर्स' को लॉन्च किया.
Credit-@hhshmahra
इस अनोखे नाम की वजह से परफ्यूम ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी
Credit-@hhshmahra
यह परफ्यूम शेखा महरा के ब्रांड Mahra M1 के तहत लॉन्च किया है, सोशल मीडिया पर इसे उनके हालिया हाई-प्रोफाइल तलाक से जोड़ रहा है.
Credit-@hhshmahra
उन्होंने अपने पति से तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. अपने इंस्टा पेज पर इसके बारे में एक पोस्ट भी किया था.
Credit-@hhshmahra
इसके इतर ये राजकुमारी अक्सर अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए जाने जाती है.
Credit-@hhshmahra
रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास दुनिया के सबसे मंहगे 11 घोड़े हैं...
Credit-@hhshmahra
सबसे महंगे घोड़े की कीमत 3.6 मिलियन डॉलर तक है.
Credit-@hhshmahra
शेखा महरा को ज्वेलरी का बड़ा शौक है. उनके खजाने में करोड़ों की कीमत के कई हार हैं..
Credit-@hhshmahra
Factsider डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर है. यानी करीब 2490 करोड़ रुपये है.
Credit-@hhshmahra