धरती पर सबसे पहले कहां होता है नए साल का स्वागत? भारत से 8 घंटे पहले शुरू हो जाता है जश्न

31 December 2024

नए साल के स्वागत की तैयारी हम सब पहले से करके रखते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है जब हम जश्न मनाना शुरू करते हैं, तो दुनिया में ऐसी भी जगहें हैं, जहां न्यू ईयर पार्टी काफी पहले शुरू हो चुकी होती है. 

Credit: Pexels

नया साल आने में सिर्फ चंद घंटे बाकी रह गए हैं, लेकिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर इसका स्वागत होगा. ऐसे में जानते हैं सबसे पहले कहां न्यू ईयर की एंट्री होती है.

Credit: Pexels

मतलब साफ है कि धरती पर वो जगह जहां सबसे पहले नया साल आता है, यानी सबसे पहले सुबह होती है और उसी हिसाब से नए साल का प्रवेश भी सबसे पहले हो जाता है.

Credit: Pexels

दुनिया में सबसे पहले सूरज किरिबाती द्वीप समूह पर उगता है. यह प्रशांत महासागर में स्थित है. यहां के आसपास के द्वीप समूह देशों में सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है.

Credit: Pexels

किरिबाती के बाद समोआ  और टोंगा द्वीप पर नए साल का स्वागत सबसे पहले होता है. अंतरराष्ट्रीय समय रेखा के अनुसार ये लाइन द्वीप सबसे पहले न्यू ईयर का जश्न मनाते हैं.

Credit: Pexels

इसकी वजह पृथ्वी की सूर्य की परिक्रमा से जुड़ी हुई है. पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है, इसलिए सूरज पश्चिम से पूर्व की ओर गतिमान प्रतीत होता है.

Credit: Pexels

पृथ्वी का घूमते समय जितना भाग सूरज के सामने पहले आता है, वहां पर सूरज उगता हुआ दिखता है. इसी से हमारा टाइम जोन भी तय होता है.

Credit: Pexels

इस लिहाज से सबसे पहले किरिबाती में न्यू ईयर का वेलकम होता है. भारतीय समय के अनुसार यहां शाम के 3.30 बजे नए साल का प्रवेश हो जाता है. यानी इंडिया से 8.30 घंटे पहले जश्न शुरू हो जाता है.

Credit: Pexels

इसी तरह अगर एशिया की बात करें तो जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नया साल मनाया जाता है.

Credit: Pexels