सिर्फ पैरों की तस्वीर बेचकर कमाती हैं करोड़ों, टीवी सेलेब्रिटी ने किया खुलासा

15 Dec 2024

Credit-@rozzswitzer

ऑस्ट्रेलिया टीवी की मशहूर सेलेब्रिटी रोज स्वीट्जर ने हाल ही में अपने नए कमाई के जरिये का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इन दिनों वह पैरों की तस्वीरें बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं.

Credit-@rozzswitzer

रोज ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी तस्वीरों की डिमांड बढ़ी है, और इस काम से उन्हें उम्मीद से ज्यादा फायदा हो रहा है.

Credit-@rozzswitzer

फैन्स इस नए पहलू से हैरान हैं और उनकी यह इनकम स्ट्रीम काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Credit-@rozzswitzer

रोज ने कहा, 'हाल ही में मैंने एक 'AMA  पोस्ट डाली थी, उन्हें जवाब में डेटिंग और ब्यूटी रूटीन के अलावा पैरों से जुड़ी बहुत सारी अजीबोगरीब मांगें आईं.

Credit-@rozzswitzer

रोज ने 2002 में FHM में एक आर्टिकल में कहा था कि लोग उनके पैरों को लेकर दीवाने थे, और अब भी वही हाल है.

Credit-@rozzswitzer

 उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'हमेशा हम और मेरे साथी इस बात पर हंसी उड़ाते हैं कि अगर करियर थोड़ा ठंडा हो जाए तो पैरों की तस्वीरें बेचकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं.'

Credit-@rozzswitzer

रोज ने एक बार अपनी पैरों की एक तस्वीर £2,400 (लगभग 2 लाख रुपया) में एक फैन को बेची थी. वहीं, WikiFeet पर उन्हें उनके पैरों के लिए 4.5 स्टार की रेटिंग भी मिली है.

Credit-@rozzswitzer

रोज अकेली नहीं हैं जिनके पैरों के लिए पैसे मिल रहे हैं. हाल ही में गायक Lily Allen ने भी खबरों में आकर बताया था कि उन्होंने अपने पैरों की तस्वीरें बेचकर अपनी म्यूजिक से ज्यादा पैसे कमाए.

Credit-@rozzswitzer