'आ देखें जरा किसमें कितना है दम...', जब JCB और हाथी के बीच हुआ मुकाबला! 

4  Jan 2025

'आ देखें ज़रा, किसमें कितना है दम...', इसी गाने के बोल को साबित करता हुआ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी और JCB के बीच जबरदस्त भिड़ंत दिख रही है.

ये मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है, जहां आसपास लोग मौजूद हैं और हाथी को देखकर इधर-उधर भाग रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो.

इंडिया टुडे के मुताबिक, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके का है, जहां खुले मैदान में एक हाथी JCB क्रेन से भिड़ गया.

यह हाथी जंगल से भटककर पूर्वी दमदिम इलाके में आ गया था. स्थानीय लोग उसे भगाने के लिए JCB क्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे.

JCB और हाथी के बीच का यह मुकाबला किसी कुश्ती के दंगल जैसा नजर आ रहा था.

इस दौरान, हाथी की हरकतों को देखने के लिए नज़र मीनार वॉचटावर पर भारी भीड़ जुट गई. गुस्साए हाथी ने वॉचटावर की ओर रुख किया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

इस दौरान, हाथी की हरकतों को देखने के लिए नज़र मीनार वॉचटावर पर भारी भीड़ जुट गई. गुस्साए हाथी ने वॉचटावर की ओर रुख किया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

फिलहाल, हाथी अपलचंद जंगल में मौजूद है. उसकी स्थिति का जायजा लेने के लिए वन विभाग की तीन टीमें जंगल में भेजी गई हैं. हालांकि, अभी तक उसकी सटीक लोकेशन का पता नहीं चल सका है.