ठुमक-ठुमक कर हाथी ने किया जबरदस्त Dance! देखते रह गए लोग- VIDEO

Credit-  _anil.arts_ /Instagram

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी को डांस करते देखा जा सकता है.

इसमें एक हाथी को पूरी तरह सज धजकर खड़ा हुआ देखा जा सकता है.

वो जेलर फिल्म के कवालाया गाने पर डांस कर रहा है. वो गाने की बीट पर मजेदार स्टेप्स भी करता है.

हाथी का डांस जिसने देखा, वो अपनी नजरें नहीं हटा पाया. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _anil.arts_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये महज एक कॉस्ट्यूम है.

इसके अंदर दो लोग मौजूद हैं, जो इस तरह डांस कर रहे हैं. कॉस्ट्यूम को ऐसे बनाया गया है, कि ये असल हाथी लग रहा है.