हाथी ने इंसानों की तरह खाए गोलगप्पे, हैरान दिखे लोग- VIDEO

Credit- Pexels, Instagram/visamya8

गोलगप्पे खाने की वो चीज है, जिसके लिए शायद ही कोई मना करे. इसका टेस्ट सभी को खूब पसंद आत है.

गोलगप्पे के प्रति लोगों की दिवानगी इतनी ज्यादा है कि अब तो इसके कई फ्लेवर भी मिलने लगे हैं. ये हर गली नुक्कड़ पर मिल जाते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को गोलगप्पे खाने हुए देखा है? अगर नहीं देखा, तो अब देख लीजिए.

इसमें एक हाथी इंसानों की तरह गोलगप्पे खा रहा है. आसपास लोग भी मौजूद दिख रहे हैं. गोलगप्पे वाला हाथी को मसाला और पानी भरकर देता है.

इसके बाद हाथी उसे अपनी सूंड से पकड़ता है और मुंह में डाल लेता है. वो बिल्कुल वैसे ही खाता है, जैसे कि इंसान खाते हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर visamya8 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही हैरानी भी जता रहे हैं.