By Aajtak

भला हाथी आंखें कैसे मलता होगा? जंबो का ये क्यूट वीडियो देखकर आप भी कहेंगे Awwwww...

कई सारे जानवरों की तरह हाथी भी बड़े ही क्यूट होते हैं. इनके कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दिन बना देते हैं.

कई सारे जानवरों की तरह हाथी भी बड़े ही क्यूट होते हैं. इनके कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दिन बना देते हैं.

हाथी का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी सूंड से आंख मल रहा है.

हाथी का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी सूंड से आंख मल रहा है.

VIDEO: Reddit

नन्हा हाथी बड़े प्यार से अपनी सूंड उठाकर उससे आंख मल रहा है. यूं लग रहा है मानो वह सोकर उठा हो.

नन्हा हाथी बड़े प्यार से अपनी सूंड उठाकर उससे आंख मल रहा है. यूं लग रहा है मानो वह सोकर उठा हो.

हाथी को आंख मलते शायद बहुत कम लोगों ने देखा होगा. लोग कह रहे हैं- कभी सोचा नहीं था कि हाथी आंखें कैसे मलता होगा?

हाथी को आंख मलते शायद बहुत कम लोगों ने देखा होगा. लोग कह रहे हैं- कभी सोचा नहीं था कि हाथी आंखें कैसे मलता होगा?

इस वीडियो को रेडिट पर 48000 से ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं. साथ ही लोग इसपर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को रेडिट पर 48000 से ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं. साथ ही लोग इसपर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने इसपर लिखा- देखो इसने सूंड को सही तरीके से यूज किया है. इंसानों से कम दिमाग नहीं है इसमें.

एक यूजर ने इसपर लिखा- देखो इसने सूंड को सही तरीके से यूज किया है. इंसानों से कम दिमाग नहीं है इसमें.

एक अन्य यूजर ने लिखा- अब इसे आप प्यारा नहीं कहेंगे तो किसे कहेंगे?

एक अन्य यूजर ने लिखा- अब इसे आप प्यारा नहीं कहेंगे तो किसे कहेंगे?

पहले भी हाथी का एक क्यूट वीडियो आया था. इसमें उसे केला खा रहे लोगों के हाथ से केला छीनकर खाते देखा गया था.

पहले भी हाथी का एक क्यूट वीडियो आया था. इसमें उसे केला खा रहे लोगों के हाथ से केला छीनकर खाते देखा गया था.