एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां! कौन हैं इन्फ्लुएंसर एशली, मिलियन में फॉलोअर्स

17 Feb 2025

अमेरिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशली सेंट क्लेयर (Ashley St Clair) ने एक बड़ा दावा किया था.

उन्होंने कहा था कि वो SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के बच्चे की मां हैं, जो मस्क का 13वां बच्चा होगा.

उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा कि एलन और उनकी टीम उनके मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं. हालांकि यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया. 

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि एशली सेंट क्लेयर कौन हैं?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सेंट क्लेयर एक राइटर और कॉलमिस्ट हैं, जो अपनी राजनीतिक बयानों और मीडिया में मौजूदगी के लिए जानी जाती हैं.

उनकी कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरें खींची गई हैं, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एफबीआई का नेतृत्व करने के लिए चुने गए काश पटेल शामिल हैं.

हाल ही में वह लंबे अंतराल के बाद सोशल मीडिया पर फिर से सामने आईं, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के 2017 के शपथ ग्रहण समारोह की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी.

सेंट क्लेयर ने ईसाई, रूढ़िवादी बच्चों की किताबों की एक सीरीज पब्लिश की, जिसमें 2021 का टाइटल 'एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स' भी शामिल है.

एशली के X पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम में उन्हें 10k लोग फॉलो करते हैं.

Pictures Credit: Social Media