दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की एक्स वाइफ ने एक्टर थॉमस ब्रॉडी संग सगाई कर ली है.
37 वर्षीय तैलूला रिले (Talulah Riley) ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की. जिसके बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने उन्हें बधाई दी.
एक्ट्रेस रिले ने अपने ट्वीट में लिखा- यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दो साल की डेटिंग के बाद, थॉमस ब्रॉडी और मैंने सगाई कर ली है.
अपनी एक्स वाइफ के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए मस्क ने लिखा- Congratulations. इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की.
रिले और थॉमस डिज्नी प्लस सीरीज Pistol के सेट पर मिले थे. तब से वे डेटिंग कर रहे हैं. अब उन्होंने अपनी इंगेजमेंट अनाउंस की है.
बता दें कि एलन और रिले ने 2010 में शादी की थी. 2012 में उन्होंने तलाक ले लिया. लेकिन इसके अगले साल यानि 2013 में वे फिर से शादी के बंधन में बंध गए.
हालांकि, 2016 में तलाक लेकर एलन और रिले हमेशा के लिए अलग हो गए. अब रिले ब्रिटिश एक्टर थॉमस को अपना लाइफ पार्टनर बनाने जा रही हैं.