Elon Musk ने मुझे प्रेग्नेंट कर 'कैद' में रखा! महिला लेखक के दावे पर टेस्ला CEO का आया रिएक्शन

16 Feb 2025

Credit-@AshleyStClair/Insta

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलॉन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि उनकी एक लव स्टोरी है!

इनफ्लुएंसर और लेखक एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उन्होंने एलॉन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है. 

Credit-@AshleyStClair/Insta

न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह रिश्ता पूरी तरह सीक्रेट रखा गया था और मस्क ने इस बारे में किसी को भी बताने से मना किया था.

Credit-@AshleyStClair/Insta

सेंट क्लेयर के मुताबिक, 2023 में एलन मस्क ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मैसेज किया. फिर यह बातचीत बढ़ती गई और दोनों के बीच रिश्ता बन गया.

Credit-@AshleyStClair/Insta

कुछ ही महीनों में क्लेयर प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन मस्क नहीं चाहते थे कि यह खबर बाहर जाए.एश्ले ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट हुईं, तो उन्हें पूरी तरह से दुनिया से अलग-थलग कर दिया गया. 

Credit-@AshleyStClair/Insta

मस्क ने उनके लिए न्यूयॉर्क में एक लग्जरी अपार्टमेंट की व्यवस्था की, जहां हाई-सिक्योरिटी थी, लेकिन कोई इमोशनल सपोर्ट नहीं था.

Credit-@AshleyStClair/Insta

एश्ले ने आरोप लगाया कि मस्क के फाइनेंशियल एडवाइजर जेरेड बिर्चल ने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में मस्क का नाम न डालने के लिए कहा ताकि उनकी प्राइवेसी बनी रहे. 

Credit-@AshleyStClair/Insta

इस दावे के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लोग मस्क की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं.

मस्क ने X पर एक पोस्ट के जवाब में सिर्फ 'Whoa' लिखा. इस पोस्ट में दावा किया गया था कि ऐश्ले के बच्चे के पिता मस्क हैं.