बला की खूबसूरत हैं Elon Musk की मां, 75 की उम्र में कर रहीं मॉडलिंग- PHOTOS

(Credit- X/@mayemusk)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स-टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क अक्सर बड़े इवेंट्स में अपनी मां के साथ नजर आते हैं.

उनकी मां का नाम मेय मस्क है. वो 75 साल की हैं. वो बेहद खूबसूरत हैं. इसके साथ ही फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. 

मेय मस्क पेशे से एक मॉडल, डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं. उन्होंने हेल्थ को लेकर कई किताबें लिखी हैं. एक किताब एडवेंचर, ब्यूटी और सक्सेस पर भी है.

वो स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इशू मैगजीन के कवर पर आने वाली दुनिया की सबसे अधिक उम्र की महिला हैं. लोग उनके लुक्स की काफी तारीफ करते हैं.

हमेशा ही वो महिलाओं की बढ़ती उम्र पर कमेंट करने वालों के खिलाफ खड़ी रहती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. 

मेय का एलन के पिता एरल से साल 1979 में तलाक हो गया था. जबकि शादी 1970 में हुई. उनके तीन बच्चे हैं. इन बच्चों को उन्होंने कनाडा और दक्षिण अफ्रीका में पाला है.

वो कहती हैं कि जब एलन 3 साल के थे, तभी से उन्हें पता था कि वो जीनियस हैं. दोनों मां-बेटे एक दूसरे के काफी करीब हैं.

मेय मस्क 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं. उनका जन्म 19 अप्रैल, 1948 में कनाडा में हुआ था. लेकिन बचपन में ही दक्षिण अफ्रीका आ गईं.

वैनिटी फेयर मैगजीन के अनुसार, मेय 1960 में मिस साउथ अफ्रीका कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट थीं. वो अपनी मॉडलिंग की पुरानी तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

उन्होंने दिसंबर 2022 में अपने 1970 के दशक के फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर कीं. वो अपने सफेद बालों को ही पसंद करती हैं.

उनका मानना है कि बढ़ती उम्र को छिपाने की कोई जरूरत नहीं है. जब वो दुनिया भर में घूमती हैं तो लोग उन्हें कहते हैं कि आपके बाल काफी खूबसूरत हैं.

उनके बेटे एलन के अलावा उनका एक और बेटा किंबल और बेटी टोस्का हैं. इन सभी को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बड़ा किया है.

मेय मस्क की एरल मस्क के साथ शादी महज 9 साल ही चली थी. एलन मस्क अतीत में अपने पिता के खिलाफ बोल चुके हैं.

मेय ने भी कहा था कि वो रिलेशनशिप के दौरान काफी हिंसक हुआ करते थे. वो पब्लिक के बीच उनसे काफी बुरा बर्ताव करते थे. वो तब किसी को भी बताने से डरती थीं. 

उन्होंने 2019 में हार्पर बाजार मैग्जीन को इंटरव्यू देते हुए कहा था, 'वो मुझे बार बार कहता था कि मैं बेवकूफ, बदसूरत और बोरिंग हूं.'

मेय ने कहा, 'वो अमीर था लेकिन ये सुनिश्चित करता था कि मेरे पास कुछ न हो. जब बच्चे मेरे पास थे, तब वो वीकेंड पर उनसे मिलता था.'

मेय ने 2022 में बताया कि तलाक के बाद वो अपने बच्चों को लेकर कनाडा आ गईं. उन्होंने कहा, 'शादी के बाद मेरी आंत में काफी वक्त तक दर्द रहा. मैं बच्चों का पेट नहीं भर पाने के कारण परेशान थी.'

हालांकि उनके पति एरन ने इन आरोपों को खारिज किया है. वो कहते हैं कि वह अपने रिश्ते में फिजिकली और इमोशनली हिंसक नहीं थे.

मेय आज के वक्त में फैशन से जुड़े बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं. उनका कहना है कि जो सपना वो 18 साल की उम्र में देखती थीं, वो उनके 70 साल का होने पर पूरे हो रहे हैं.