एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड नताशा को जानते हैं आप?

01 June, 2022

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

Pic Credit: Elon Musk

एलन मस्क की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक लोगों को अट्रैक्ट करती रहती है.

Pic Credit: Elon Musk

फिलहाल, एलन मस्क अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं.

Pc: Natasha Bassette

 हाल ही में एलन मस्क फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट के साथ लंच एन्जॉय करते दिखे. 

Pc: Natasha Bassette

मस्क और बैसेट लंच के लिए शेवल ब्लॉन्क होटल गए थे, उसके बाद दोनों बीच पर एंजॉय करते भी नजर आए.

Pc: Daily Mail Online

नताशा की उम्र सिर्फ 27 साल है वहीं एलन 50 की उम्र के हैं. यानी मस्क नताशा से तकरीबन 23 साल बड़े हैं.

Pc: Natasha Bassette

इन दिनों दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हो रहे हैं. लव बर्ड्स मस्क के प्राइवेट जेट से लॉस एंजेलिस में उतरते भी दिखे थे.

Video Credit: Elon Musk

बता दें कि मस्क का तीन बार पहले तलाक हो चुका है, साथ ही वे 7 बच्चों के पिता भी हैं.

Pic Credit: Elon Musk

हालांकि एलन और नताशा दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है.

Pic Credit: Natasha
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More