दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है.
एलन मस्क की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक लोगों को अट्रैक्ट करती रहती है.
फिलहाल, एलन मस्क अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं.
हाल ही में एलन मस्क फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट के साथ लंच एन्जॉय करते दिखे.
मस्क और बैसेट लंच के लिए शेवल ब्लॉन्क होटल गए थे, उसके बाद दोनों बीच पर एंजॉय करते भी नजर आए.
नताशा की उम्र सिर्फ 27 साल है वहीं एलन 50 की उम्र के हैं. यानी मस्क नताशा से तकरीबन 23 साल बड़े हैं.
इन दिनों दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हो रहे हैं. लव बर्ड्स मस्क के प्राइवेट जेट से लॉस एंजेलिस में उतरते भी दिखे थे.
बता दें कि मस्क का तीन बार पहले तलाक हो चुका है, साथ ही वे 7 बच्चों के पिता भी हैं.
हालांकि एलन और नताशा दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है.