By: Aajtak.in
विमान के कॉकपिट में महिला सेलिब्रिटी की शर्मनाक हरकत, भड़के लोग
एक महिला सिंगर ने विमान के अंदर शर्मनाक हरकत कर दी. वीडियो सामने आने के बाद फैन्स उसकी आलोचना कर रहे हैं.
सिंगर पहले तो विमान के कॉकपिट में पायलट के बगल वाली सीट में बैठ गई. फिर अपने कपड़े उतारने लगी. कॉकपिट में आम लोगों का जाना प्रतिबधित है.
24 साल की इस विवादास्पद सिंगर का नाम एमसी पिपोकिन्हा है. वो ब्राजील की रहने वाली है.
वीडियो में पिपोकिन्हा विमान के कॉकपिट में नजर आ रही है. बगल में पायलट बैठा है. इसी बीच वो अपनी पैंट उतार देती है.
पायलट पिपोकिन्हा को ऐसी हरकत करने से मना करता है, लेकिन वो नहीं मानती. उसने बकायदा इसका वीडियो भी शूट करवाया.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना जीओएल एयरलाइंस के एक विमान में हुई. फिलहाल, एयरलाइंस की प्रतिक्रिया का इंतजार है.
हालांकि, ये जरूर बताया जा रहा है कि जांच के बाद सिंगर पिपोकिन्हा के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
ये कोई पहली बार नहीं है जब ब्राजीली सिंगर विवादों में आई हो. पिपोकिन्हा को सार्वजनिक तौर पर विवादित हरकतें करने के लिए जाना जाता है.
हाल ही में पिपोकिन्हा को एक शो के दौरान मंच पर अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था. इसको लेकर खूब बवाल मचा.
(Credit: pipokinha/Instagram)