इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुत ही खौफनाक स्टंट करते हुए दिख रही है.
हैलोवीन के लिए भयानक ड्रेस पहने लड़की 'भूतों' जैसे अपनी गर्दन को पीठ से आसानी से मिला देती है.
उसके आउटफिट के साथ उसके स्टंट इतने डरावने हैं कि कोई देख ले तो डर ही जाए.
हैलोवीन के समय में ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
हैलोवीन के समय में ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @emeraldgordonwulf नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.
वीडियो की शुरुआत में, एमराल्ड गर्दन के बल लेटी हुई दिखती हैं और उनकी कमर उल्टी तरफ मुड़ी है.
इस पॉजीशन में वह अपनी गर्दन को 360 डिग्री एंगल पर चारों ओर गोल-गोल घुमाते हुए दिखती हैं. ये नामुमकिन सा लगता है.
एमराल्ड एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जहां उन्होंने बॉडी स्ट्रेचिंग एक्टिविटी को लेकर कई वीडियो अपलोड किए गए हैं.