अमीरात एयरलाइन ने एक नया विज्ञापन जारी किया है जिसमें दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत के ऊपर एक महिला खड़ी थी.
संयुक्त अरब अमीरात एयरलाइन का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आइए जानते हैं कौन है यह महिला जिसने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के टॉप पर खड़े होने का साहस किया.
बुर्ज खलीफा इमारत के ऊपर खड़ी महिला का नाम निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) है.
उन्होंने अपने बायो में खुद को "विश्व यात्री, स्काईडाइवर, योग प्रशिक्षक, हाइकर और एडवेंचरर" के रूप में बताया है.
अमीरात एयरलाइन ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के टॉप पर यानी 828 मीटर की ऊंचाई पर खड़े होकर ये विज्ञापन शूट किया है.
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के टॉप पर खड़े होना अपने आप में बड़ी हिम्मत का काम है.
निकोल ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उनके द्वारा किए गए सभी रोमांचक स्टंटों में से यह एक है.