एक रियलिटी टीवी स्टार का दावा है कि उनके लिबास की वजह से उन्हें एक मॉल से बाहर निकाल दिया गया.
इतना ही नहीं मॉल में पुलिस बुलाने की धमकी भी दी गई. तो आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
22 साल की एमी रस एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 188,000 फॉलोअर्स हैं.
कुछ वक्त पहले वह दुबई में छुट्टियां बिताने गईं थीं. वह वहां एक मॉल में गईं जहां यह घटना हुई थी.
वहां उनका सामना सुरक्षा कर्मचारियों से हुआ. उनका कहना था कि टीवी स्टार का पहनावा सही नहीं था.
रिपोर्ट के मुताबिक, एमी कथित तौर पर क्रॉप्ड ग्लिटर टॉप और मिनी स्कर्ट पहनकर मॉल गईं थीं.
एमी रस ने दावा किया कि मॉल में सुरक्षा कर्मचारियों ने कहा कि वह इस तरह घूम नहीं सकतीं.
कर्मचारियों ने उन्हें शॉपिंग करने से रोक दिया. यह भी धमकी दी कि वे पुलिस को बुलाएंगे.
एमी ने बताया, ''मुझे पुलिस की धमकी दी और फिर मॉल से बाहर कर दिया. एक लिखित चेतावनी भी दी."
एमी ने कहा, "फिर मैंने जल्दी से बाहर एक लंबी टी-शर्ट खरीदी और उसे पहन लिया."