19 Feb 2025
रेडिट पर एक यूजर ने ऑफिस में एक्स्ट्रा ब्रेक लेने पर अपने बॉस का रिएक्शन शेयर किया है.
दरअसल, इस कर्मचारी ने 25 मिनट एक्स्ट्रा ब्रेक ले लिया था. इसपर बॉस ने उसे कड़ी डांट लगाई और कुछ सख्त रूल्स भी सेट कर दिए हैं.
रेडिट पर किए गए इस पोस्ट में कर्मचारी ने चार स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जो एक ऑफिस ग्रुप चैट से थे, जहां मैनेजर कर्मचारियों को एक्स्ट्रा ब्रेक लेने, यहां तक कि टॉयलेट जाने के लिए भी डांटते हुए दिख रहे हैं.
इन स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, बॉस ने कर्मचारियों को सख्ती से कहा है कि आप पूरे दिन में सिर्फ एक घंटे का ही ब्रेक ले सकते हैं.
जिन भी कर्मचारियों ने एक घंटे से ज्यादा का ब्रेक लिया है, उनकी टाइमिंग का स्क्रीनशॉट शेयर कर बॉस ने सभी को डांट लगाई है.
यहां तक की बॉस का कहना है कि अगर आप रेस्टरूम भी जाते हैं तो वो समय इस एक घंटे के अंदर ही होना चाहिए.
जब कर्मचारी ने बॉस से गुहार लगाई कि वे रेस्टरूम के लिए टाइमिंग सेट ना करें तो उन्होंने कहा कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.
बॉस ने कर्मचारी को यह तक कहा कि ब्रेक पर जाते और आते समय सभी को ग्रुप पर मैसेज करना है.
रेडिट पर वायरल इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस यूजर ने लिखा कि मेरे आजतक समझ नहीं आया कि कंपनी ब्रेक टाइम को लेकर कर्मचारियों के पीछे क्यों पड़ी रहती हैं. इन कर्मचारियों को भगवान बचाए.
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या एक घंटे और एक मिनट का ब्रेक ले सकते हैं. या ये भी ठीक नहीं है.