AFP 000 9V679XITG 1743575317878

भारत में मुगलों का कब था अंतिम दिन... जानें क्या थी वो तारीख?

AT SVG latest 1

02 April 2025

GettyImages 1354427747ITG 1743575349540

मुगलों ने भारत पर करीब 300 सालों तक राज किया. फिर एक ऐसा भी दिन आया, जो मुगलिया सल्तनत का इस देश में आखिरी दिन साबित हुआ. चलिए जानते हैं वो कौन सी तारीख थी जब इनकी बादशाहत भारत से खत्म हो गई.

Credit: Getty

GettyImages 142084367ITG 1743575337785

1857 के विद्रोह तक मुगल शासन कमजोर हो चुका था और उनका प्रभाव भी देश में काफी कम हो गया था. उस समय तेजी से ब्रिटिश हुकूमत अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबा रहे थे.

Credit: Getty

GettyImages 55995064ITG 1743575324449

1857 के विद्रोह के बाद एक समय ऐसा भी आया, जब अंग्रेजों ने दिल्ली के लाल किले पर कब्जा कर लिया, जो आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का निवास स्थान था. 

Credit: Getty

AFP 000 9V679VITG 1743575314758

20 सितंबर 1857 ही वो तारीख थी, जब आखिरी मुगल बादशाह ने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. जब अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार किया तो वो हुमायूं के मकबरे में छिपे हुए थे.

Credit: AFP

GettyImages 1354469595ITG 1743575354195

इससे पहले बहादुर शाह जफर ने पुराने किले में शरण ली थी. जब उन्हें पता चला कि अंग्रेज किले के अंदर पहुंच चुके हैं तो वे पूरे परिवार के साथ निकलकर पुराने किले पहुंच गए थे.  

Credit: Getty

humaunITG 1743575356711

17 सितंबर को बहादुर शाह जफर को लाल किला छोड़ना पड़ा था. 20 सितंबर को उन्हें हुमायूं के मकबरे से गिरफ्तार किया गया था.

Credit: AFP

Emperor Humayun GettyImages 1354440112ITG 1743575321154

ब्रिटिश मेजर हॉडसन ने अंतिम मुगल बादशाह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मुगल शहजादों को भी पकड़ा गया, लेकिन उन्हें गोली मार दी गई थी.  

GettyImages 924873274ITG 1743575522570

अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर को बर्मा (अब म्यांमार) भेज दिया. उनकी मृत्यु रंगून में ही हुई थई. वहां उन्होंने सात 7 नवंबर, 1862 में एक बंदी के रूप में दम तोड़ा. उन्हें रंगून में श्वेडागोन पैगोडा के नजदीक दफनाया गया.

Credit: Getty