By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: itstheerica instagram 19th November 2021

पार्टियों में साथ जाने के लिए मिलते हैं लाखों! 

24 साल की ऐरिका नॉर्थ पेशे से एक मॉडल हैं और अमेरिका के ओरेगन शहर में रहती हैं. 

एक वक्त में उनके पास नौकरी नहीं थी और उन्हें पैसों के लिए काफी परेशान रहना पड़ता था. 

अचानक उन्हें ऐसा एक ऐसा काम मिल गया जिसने उनकी पूरी की पूरी दुनिया ही बदल दी. 

ऐरिका पार्टी की शोभा बढ़ाने वाली मॉडल यानी एटमॉसफेयर मॉडल के तौर पर काम करती हैं. 

उन्हें बड़ी- बड़ी पार्टियों में बुलाया जाता है. पार्टी में सिर्फ अच्छा दिखने के लिए उन्हें काफी पैसे मिलते हैं. 

ऐरिका के मुताबिक, उन्होंने किसी क्लाइंट के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए और न ही किसी ने दबाव बनाया.

एरिका के मुताबिक, आयोजकों का मकसद ग्राहकों के आगे अच्छी छवि बनाना और व्यापारिक रिश्तों को बढ़ाना होता है. 

एरिका का कहना है कि एटमॉसफेयर मॉडलिंग यानी बिना कुछ खर्च किए जमकर मौज मस्ती. 

उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन सालों से यह काम पार्ट टाइम कर रही हैं. उनके मुताबिक, अमीर लोग काफी पैसे लुटाते हैं. 

एरिका को हवाई यात्राएं पसंद है. एरिका को ढेर सारा अनुभव और ऐशो आराम से भरी जिंदगी जीने का मौका मिला है. 

ऐरिका अपने काम से बहुत प्यार करती हैं. ऐरिका ने बताया कि वह तीन सालों से यह काम कर रही हैं. 


ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें