पटना रेलवे स्‍टेशन पर चली पोर्न क्लिप को लेकर इस एडल्ट स्‍टार ने क्या कहा?

By Aajtak.in

Photo Credit: Kendra Lust/ Getty

स्‍टेशन पर लोग रह गए सन्‍न! 

पटना रेलवे स्‍टेशन पर चले एडल्‍ट वीडियो को लेकर महिला पोर्न स्‍टार केंद्रा लस्‍ट ने फनी ट्वीट किया.

उन्‍होंने यूजर्स के पूछने पर कहा-उम्‍मीद है कि वीडियो उनका है. केंद्रा ने ट्वीट में यूजर्स को स्‍माइली के साथ जवाब दिया.

दरअसल, पटना रेलवे स्‍टेशन पर लगे टीवी स्‍क्रीन पर रविवार को अचानक एडल्‍ट फिल्‍म चलने लगी.

पोर्न स्‍टार केंद्रा लस्‍ट ने 20 मार्च को फोटो ट्वीट किया और इसके साथ ही हैशटैग 'बिहार रेलवे स्‍टेशन' #BiharRailwayStation यूज किया.

केंद्रा का ट्वीट वायरल हो रहा है. इसे अब तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने दिए रिएक्‍शन. 

केंद्रा लस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्‍हें ट्विटर पर 15 लाख और इंस्‍टाग्राम पर 85 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

केंद्रा ने इस घटना के बाद अपना एक और वीडियो शेयर किया, इसमें उन्‍होंने लिखा-यह वीडियो इंडिया के लिए है.

पटना जंक्शन पर हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की हैं. एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

पटना रेलवे स्टेशन पर 19 मार्च को अचानक दर्जनों टेलीविजन स्‍क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलने लगी. इसके बाद यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को मामले की जानकारी दी.