'ओ सनम' भारतीय लड़के से विदेशी लड़की को हुआ प्यार, की शादी!
आयुष रिंकु को दिल दे बैठीं चेक रिपब्लिक की तेरी
सोशल वर्क की पढ़ाई के बाद इंडिया शिफ्ट होना चाहती थीं तेरी
यूट्यूब चैनल पर हिंदी गाने के कवर भी अपलोड करती थीं तेरी
'ओ सनम' गाने ने बदली तेरी की जिंदगी
गाने के सिंगर लकी अली ने शेयर किया तेरी का कवर
रिंकु ने भी मैसेज कर तेरी की सिंगिंग की तारीफ की
पेशे से पायलट हैं आयुष रिंकु
धीरे-धीरे शुरू हुई दोनों के बीच बातचीत, फिर हुआ प्यार
इंडिया आकर रिंकु और उनके परिवार से मिलीं तेरी
6 महीने तक पूरा भारत साथ घूमता रहा कपल
फिर 4 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहा कपल
2018 में कपल ने की सगाई, और एक साल बाद हुई शादी
अगले साल हिंदू रीति रिवाज से शादी करेगा कपल
अब चेन्नई में साथ रहता है कपल