अंतरिक्ष से कैसी दिखती है हमारी पृथ्वी? सामने आया अद्भुत VIDEO

Credit- europeanspaceagency/Instagram

यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने इंस्टाग्राम पर एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

स्पेस एजेंसी ने अब जो वीडियो शेयर किया है. उसमें अंतरिक्ष से पृथ्वी का नजारा देखा जा सकता है. इसे नए साल के मौके पर शेयर किया गया.

वीडियो को एक एस्ट्रोनॉट ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से बनाया है. इसके साथ ही लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा गया है.

स्पेस एजेंसी ने कहा, 'नया साल मुबारक हो, पृथ्वी! ये वीडियो ISS में हमारे एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोगेनसन ने बनाया है. हम आपके लिए शांतिपूर्ण, सुरक्षित और रोमांचक 2024 की कामना करते हैं!'

कैप्शन में आगे लिखा है, 'नया साल भव्य रोमांच और अवसरों से भरा हो! हम ब्रह्मांड और पृथ्वी के आश्चर्यों को आपके पास लाते रहेंगे.'

वीडियो शुरू होने के बाद आपको ISS से हमारा ग्रह दिखने लगेगा. इसमें आगे अलग अलग एंगल से ग्रह की खूबसूरती नजर आएगी.

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से दो लाख व्यूज मिल गए हैं. इसे करीब 12,000 लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.