स्पेन से चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां चोर दुकान से बेहद महंगी शराब की 9 बोतलें उड़ा ले गए.
शराब की इन बोतलों की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है. इन्हें कांच के लॉकर में सुरक्षित जगह पर रखा गया था.
लेकिन रविवार को चोरों का एक ग्रुप शराब की बोतलों को स्टोर से उड़ा ले गया. स्टाफ ने उनका पीछा किया लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे.
डेली मेल के मुताबिक, कोस्टा ब्रावा स्थित स्टोर के मालिक ने कहा- चोर दुनिया की कुछ सबसे महंगी वाइन की 9 बोतलें चुरा ले गए. ये दुर्लभ विंटेज वाइन थीं.
100,000 पाउंड (1 करोड़ रुपये से अधिक) मूल्य की वाइन चोरी की घटना दिन के उजाले में हुई. तब स्टोर ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था.
CCTV फुटेज में तीन लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गए. एक ने लॉकर तोड़ा. दूसरे ने हथियार के बल लोगों को रोके रखा.
जबकि, तीसरा गेट पर खड़े रहकर उन्हें भगाने में मदद कर रहा था. स्टाफ ने उन्हें दौड़ाया मगर कोई चोर हाथ नहीं आ सका.
बताया जा रहा है कि प्रत्येक शराब की बोतल की कीमत 90 हजार रुपये से अधिक थी.
Credit: Vins i Licors Grau/Getty