By: Aajtak.in
मॉडल ने बॉयफ्रेंड की बेरहमी से की हत्या, खून से लथपथ कपड़ों में मिली- Photos
इस पर आरोप लगा है कि इसने अपने बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. जिसके बाद लोग उसे खूब खरीखोटी सुना रहे हैं.
(Credit- Instagram/Twitter)
26 साल की मॉडल का नाम कॉर्टनी क्लेनी है. पीड़ित लड़के के पिता उसके खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं. इससे उसकी मुश्किलें और बढ़ेंगी.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्टनी ने अपने 27 साल के बॉयफ्रेंड क्रिश्चियन टोबेचुकवु की हत्या कर दी थी. दोनों अमेरिका के मियामी में रहते थे.
इनका रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था. बीते साल अगस्त महीने में चाकू मारे जाने से टोबेचुकवु की मौत हो गई. तब कॉर्टनी खून से सने कपड़ों में दिखी थी.
कॉर्टनी के वकीलों ने उसका बचाव करते हुए कहा कि उसने सेल्फ डिफेंस में बॉयफ्रेंड की हत्या की है. घटना के बाद रिकॉर्ड एक वीडियो में वो रोने का नाटक करते दिखी.
बाद में उसके खिलाफ कई सबूत मिले. साथ ही पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा. जिसमें वो घटना से कुछ महीने पहले लिफ्ट में टोबेचुकवु को पीट रही थी.
एक अन्य वीडियो में वो अपने अश्वेत बॉयफ्रेंड को जातिसूचक गालियां दे रही थी. सेल्फ डिफेंस में हत्या के दावे के बीच पीड़ित के पिता उसे सजा दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
हत्या को घर पर ही अंजाम दिया गया है. पीड़ित लड़के के पिता ने कहा कि कॉर्टनी ने ऐसी खतरनाक स्थिति पैदा कर दी थी, जिसके कारण हमला हुआ.
पीड़ित के पिता अपने बेटे की तरफ से कॉर्टनी पर मुकदमा कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि मुकदमा जीतने के बाद उन्हें 50,000 डॉलर मिलेंगे.
इन डैमेजिस में बेटे को हुआ दर्द, उसे हुई परेशानी, मेडिकल केयर और अंतिम संस्कार में आया खर्च शामिल है.
कॉर्टनी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जो अब उनकी पोस्ट पर कमेंट कर खरीखोटी सुना रहे हैं.
मॉडल को एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर कहा, 'तुम जेल में सड़ोगी.' दूसरे यूजर ने कहा, 'हत्यारन.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हत्यारन, तुमने अपने बॉयफ्रेंड को मारा है.'