By: Aajtak.in

फेमस मॉडल की हत्या, पूर्व पति ने शव के टुकड़े किए, फ्रिज में छिपाया

हांगकांग की मॉडल एबी चोई का निर्दयता से कत्ल कर दिया गया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग दुख जता रहे हैं. 

(Credit: Abby Choi/Instagram)

चोई के पैर एक गांव में रखे फ्रिज में मिले. जबकि बाकी अंगों को पुलिस अभी ढूंढ रही है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

चोई के पूर्व पति और उनके रिश्तेदारों पर हत्या के आरोप लगे हैं. पुलिस ने बताया कि वहां रखे सूप के बर्तन में भी शरीर के अवशेष मिले हैं.

वह कई दिनों से लापता थीं. किसी को पता नहीं था कि कहां गई हैं. मॉडल का 28 साल का पूर्व पति शनिवार को गिरफ्तार हुआ था. 

हत्या के आरोप पूर्व ससुर और उसके बड़े भाई पर भी लगे हैं. चोई की पूर्व सास पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पैदा करने के आरोप हैं.

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को ताई पो गांव से शव के टुकड़े मिले. पुलिस को बताया गया कि फ्रिज में किसी महिला के पैर हैं.

तलाशी करने पर पुलिस को यहां से चोई का पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और दूसरा सामान भी मिला. इससे साबित हो गया कि शव उन्हीं का है.

पुलिस को इस मकान से मीट ग्राइंडर, आरी, रेनकोट, दस्ताने और मास्क भी मिले हैं. घटनास्थल से चोई का सिर, धड़ और हाथ नहीं मिले.

जांच करने पर पता चला कि एबी चोई का अपने पूर्व पति और उसके परिवार के साथ वित्तीय विवाद चल रहा था.