18 Nov 2024
Credit-Sachin Gaur
हरियाणा के फरीदाबाद में ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें दुकान मालिक ने अपनी बहादुरी से चोरों को उल्टे पैर भगाया.
Credit-Sachin Gaur
ये घटना फरीदाबाद के सेक्टर 35 अशोका एनक्लेव के पास स्थित दक्ष ज्वेलर्स की दुकान में हुई, जहां दो बदमाश बंदूक लेकर दुकान में घुसे थे.
Credit-Sachin Gaur
देखें वायरल वीडियो...
Credit-Sachin Gaur
14 नवंबर की शाम करीब 4:45 बजे दो बदमाश दुकान में घुसे थे, जिनके चेहरे पर रूमाल था और वे हूडी पहने हुए थे, उनका इरादा लूटपाट का था.
Credit-Sachin Gaur
जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, उनमें से एक ने बंदूक निकाल ली और गार्ड पर हमला कर दिया, लेकिन गार्ड ने हिम्मत नहीं हारी.
Credit-Sachin Gaur
शोर सुनकर दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ फर्स्ट फ्लोर से नीचे आए और चोरों से भिड़ गए. चोरों के पास बंदूक होने के बावजूद उन्होंने बहादूरी से सामना किया.
Credit-Sachin Gaur
कुछ देर की मुठभेड़ के बाद बदमाश भागने पर मजबूर हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिससे चोरों के मंसूबे नाकाम हो गए.
Credit-Sachin Gaur
कुछ देर की मुठभेड़ के बाद बदमाश भागने पर मजबूर हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिससे चोरों के मंसूबे नाकाम हो गए.
Credit-Sachin Gaur
एक यूजर ने वीडियो देखकर हेरा फेरी के परेश रावल का डायलॉग याद किया, चोरों के लिए लिखा- क्या गुंडा बनेगा रे तू. जबकि एक अन्य ने लिखा कि चोरों की प्लानिंग में ही खोट थी.
Credit-Sachin Gaur