मौत एक ऐसी घटना है जो किसी को भी दुखी कर देती है. जाने वाला तो चला जाता है लेकिन अपनों को रोता छोड़ जाता है.
इस सब के बाद अंतिम संस्कार से लेकर शोकसभा तक दुखभरा माहौल रहता है.
लेकिन हाल में एक अनोखी शोकसभा का वीडियो वायरल हो रहा है. समझ नहीं आ रहा कि इसे शोकसभा कहें या फैशन शो?
असल में पहली झलक में तो ये पूरी तरह फैशन शो लग रहा है. इसमें म्यूजिक है और शानदार ड्रेस में मॉडल रैप वाक कर रही है.
आसपास लोग उसकी तस्वीरें ले रहे हैं. मॉडल जब आगे बढ़ती है तो दिखता है कि वहां एक लाश रखी है.
मॉडल उसे फ्लाइंग किस देकर स्टाइल से पीछे मुड़ती है तब समझ आता है कि ये कोई शोक सभा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @toota__shayar नाम के पेज से शेयर किया गया है.
हालांकि ये वीडियो कहां का है और इस तरह का आयोजन क्यों किया गया ये साफ नहीं है.