'फोन तो नहीं छूने दूंगा...', बच्चों के लिए शख्स ने बदल डाला घर का नक्शा

21 Sept 2024

  credit: douyin/AI

चीन में एक पिता ने अपने बच्चों को फोन की लत से दूर रखने के लिए घर का नक्शा ही बदल डाला.

हेनना प्रांत के झेंग ने घर को एक टॉय कैस्टल जैसा बना दिया जहां सब खिलौने जैसा है.

झेंग ने कहा कि बच्चों की फोन की जगह कुछ तो चाहिए इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

उनके घर का एक वीडियो डोइंग पर वायरल है जहां दरवाजे से लेकर हर चीज टॉय जैसी है.

ये बिलकुल आसान नहीं दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि झेंन ने घर में ट्रेन ट्रैक तक बनाया हुआ है.

 इसके अलावा एक पिंक ड्रैगन भी उनके घर में है. साथ ही एक मिकी माउस वाला सोफा भी है.

लोग झेंग की क्रिएटिविटी और अच्छी पेरेंटिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे.