दुल्हन बनकर सामने आई बेटी तो क्या बोले पापा? भावुक कर देगा VIDEO

1 March 2024

Credit: instagram@_makeupbyritikaa

सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार भावुक कर देते हैं. 

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़की दुल्हन बनकर पहली बार अपने पिता के सामने आई.

उसकी मां और खासकर पिता उसे देखकर भावुक हो जाते हैं.

उसका पिता कहता है- ओ माई गॉड मजा आ गया, तू मिस यूनिवर्स , मिस वर्ल्ड सब लग रही है बेटा.

मां अपनी बेटी को बस देखती रह जाती है और पिता की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है.

वीडियो इंस्टाग्राम पर @_makeupbyritikaa आईडी से शेयर किया गया है. इसपर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.