By: Aajtak.in
कई लोगों में कुछ चीजों को लेकर डर होता है. लेकिन लोगों के भीतर कुछ ऐसे फोबिया भी पाए गए हैं जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो.
इसमें लोगों को आइने से डर हो जाता है. इस फोबिया का शिकार लोग आइने में खुद को देखकर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.
ओमब्रोफोबिया, बारिश को लेकर इंसान के अंदर डर की स्थिति है. ये नेचुरल एनवायरनमेंट फोबिया के भीतर आता है. इसमें तूफान से लेकर बर्फ तक लोगों में कई तरह के फोबिया होते हैं.
इसमें इंसान के मन में नंबरों का डर बैठ जाता है. सुनने में अजीब है लेकिन इन लोगों को गणित या फिर नंबरों के साथ काम करने में घबराहट होती है.
रैनीडाफोबिया के चलते इंसान को मेंढकों से डर लगता है. ऐसे लोग मेंढकों के डर से पहाड़ और पेड़ों के बीच जाने से डरते हैं.
ये अनोखा डर कुछ लोगों में मुर्गे और मुर्गियों से होता है. ऐसे लोगों को मुर्गे और मुर्गियों को देखकर घबराहट होती है.
ग्लोबोफोबिया के शिकार इंसान को गुब्बारों से डर लग जाता है. दरअसल, बचपन में किसी गुब्बारे के नजदीक फटने से ऐसे डर लोगों में बैठ जाता है.
सोमनीफोबिया में लोगों को नींद लेने से डर लगता है. ये खासकर उन लोगों में देखा जाता है जो स्लीप पैरेलिसिस का अनुभव करते हैं.
इसमें शख्स के बहती हवा से डर लगता है. इसका शिकार लोग हवा चलने पर अजीब का रिएक्शन देते हैं.