By: Aajtak.in
सुनवाई के दौरान अंडरवियर में जज, हाथ में सिगरेट, हुआ था बवाल
14 March 2023
कोलंबिया की इस जज को अर्धनग्न होकर कोर्ट केस सुनने के चलते सस्पेंड किया गया था. अब उसने बयान जारी किया है.
(Credit- vivianpolaniaf3 / Instagram)
विवियन पोलानिया नाम की इस जज का कहना है कि वह जल्द ही वापसी करेंगी. उन्हें नवंबर, 2022 में उनकी ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया था.
तब वह केवल अंडरवियर पहनकर केस की सुनवाई कर रही थीं. उनके हाथ में एक सिगरेट थी. विवियन ने लोगों से कहा है कि उनकी कहानी सुनी जानी चाहिए.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्पैनिश भाषा में लिखे गए आर्टिकल्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए. उन्होंने कहा कि लोगों की गपशप पर विश्वास मत करो. मैं जल्द लौटूंगी.
विवियन की उम्र 34 साल है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या चार लाख से अधिक है. उनके फैंस उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे हैं. कोई चेहरे की तारीफ कर रहा है, तो कोई शरीर की.
फैंस का कहना है कि वह मामलों का निपटारा करने में प्रतिभाशाली हैं और उनकी कहानी भी सुनी जानी चाहिए. विवियन का तीन महीने का सस्पेंशन फरवरी में खत्म हुआ था. लेकिन वापसी को लेकर कुछ साफ नहीं है.
विलियन उस वक्त अंडरवियर पहने बेड पर लेटी थीं, जब जूम कॉल पर आर्मी ब्रिगेड पर कार धमाके से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी.
जांच में पता चला कि उन्होंने सुनवाई के दौरान करीब एक घंटे तक कैमरा ऑफ रखा था. बाद में गलती से कैमरा ऑन हो गया. वह सिगरेट पी रही थीं. आंखों में नींद दिख रही थी. तब एक वकील ने कैमरा ऑफ करने को कहा.
वह साफ बोल भी नहीं पा रही थीं. उन्होंने कहा कि वह मेंटल हेल्थ से परेशान थीं और पैनिक अटैक के चलते उस वक्त लेटी हुई थीं.