महिला वकील ने घोड़े संग कराया न्‍यूड फोटोशूट, हुई ट्रोल!

By Aajtak.in

Credit: Denise Rocha

फोटोशूट पर भड़के लोग! 

डेनिश रोशा, मॉडल और बिजनेस वूमन भी हैं. वह हाल में प्‍लेबॉय मैग्‍जीन के कवर पर नजर आईं.

इस फोटोशूट में वह एक घोड़े के साथ न्‍यूड नजर आ रही हैं. वह एक वेबसाइट पर अश्‍लील फोटोज की बिक्री भी करती हैं. 

डेनिश ने कहा कि जब उनके पास इस फोटोशूट का प्रस्‍ताव आया तो उन्‍हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है.

इस फोटोशूट के लिए डेनिस को 80 लाख रुपए मिले. डेनिश ने कहा कि जब इतनी बड़ी धनराशि मिली तो उन्‍होंने इसे सहर्ष स्‍वीकार कर लिया. 

डेनिश ब्राजील की रहने वाली हैं. उन्‍होंने इन फोटोज को इंस्‍टाग्राम पर भी पोस्‍ट किया. इस पर लोगों ने कहा कि सेक्‍सुअल कंटेट के लिए जानवरों को उपयोग कर रही हैं.

इस पर उन्‍होंने ट्रोल्‍स को जवाब देते हुए कहा कि फोटोशूट के दौरान किसी भी जानवर के साथ दुर्व्‍यवहार नहीं हुआ. 

डेनिश ने कहा-मैं उस जगह पर भी गई, जहां ये जानवर रखे गए थे. मैं इन जानवरों को लेकर फिक्रमंद थी.

डेनिश ने अपने करियर की शुरुआत वकील के तौर पर की. वह ब्राजील के एक सांसद की एडवाइजर भी रह चुकी हैं. बाद में उन्‍होंने रियलिटी टीवी शो में भी काम किया.

मॉडल और वकील डेनिश सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.