एक 42 वर्षीय महिला टीचर को नाबालिग स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
महिला टीचर पर यह भी आरोप है कि वह 15 साल के स्टूडेंट को स्नैपचैट पर अश्लील तस्वीरें और वीडियोज भेजती थी.
मामला अमेरिका का है और आरोपी महिला टीचर का नाम स्टेफनी नीपलिंग है. फिलहाल, नीपलिंग को गिरफ्तार कर बेंटन काउंटी जेल भेज दिया गया है.
यूएस की लॉ एंड क्राइम की रिपोर्ट के अनुसार, निपलिंग ने 8 जुलाई को स्टूडेंट का यौन शोषण किया था. फिर 9 जुलाई को उसने पीड़ित को अपनी अंतरंग फोटोज भेजीं.
निपलिंग ने फोटोज के साथ स्टूडेंट को अश्लील मैसेज भी किए थे. मामले का खुलासा होने पर 13 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस का कहना है कि निपलिंग ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
इस घटना के बाद नीपलिंग के पति ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी है. साथ ही अपने बच्चों की कस्टडी भी मांगी है.
Photo Credit: Getty/Linkedin