पहले नोंचे बाल, फिर गली में दौड़ाया... लड़की ने लड़के का किया बुरा हाल- VIDEO

6 November 2023

credit- twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इसमें में कई डरा भी देते हैं. 

हाल में साइकिल रिक्शा पर जा रहे एक लड़के और लड़की का झगड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

इसमें लड़की बुरी तरह से हिंसक हो गई है और लड़के के बाल नोंचने लगती है. इतने में रिक्शा रुक जाता है.

रिक्शेवाला लड़के को बचाने की कोशिश करता है. लेकिन लड़की गली में उसको फिर मारने लगती है.

लड़का खुद को बचाने के लिए दौड़ता है तो लड़की और तेजी से गली में उसके पीछे भागती दिखती है.

वीडियो को ट्विटर @gharkekalesh पर शेयर किया गया है और कैप्शन में इसे पश्चिम बंगाल का बताया गया है.

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- घर की परेशानी घर में सुलझाएं. किसी और ने कहा ये लड़के को प्रताड़ित कर रही है.