26 Sept 2024
credit: x@Jhagdaa
सोशल मीडिया पर देश दुनिया में छोटी बड़ी घटनाओं के तमाम वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो दिल्ली की डीटीसी बस का है जहां सीट को लेकर बवाल मच गया.
वीडियो में एक महिला संभवत: एक लड़के से सीट न छोड़ने से उसके पांव के पास बैठ गई है.
वह लड़के की गोद में रखे बैग पर सिर टिका लेती है. लड़का उसे हटाता है तो वह मारपीट पर आ जाती है.
फिर वह चीखने लगती है जैसे कि उसका हाथ मुड़ गया है.
कोई वहां बीच बचाव तो कर रहा है लेकिन वीडियो में अच्छा खासा ड्रामा है.
वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन फिलहाल ये वायरल है.